एक्टर संजय दत्त को ना जाने क्या हो गया है ? जहां कुछ दिनों पहले उन्होंने एक पार्टी के दौरान रणबीर कपूर पर भड़ास निकाली और रणबीर की काबिलियत पर ये कहकर सवाल उठाए कि ना जाने राजकुमार हीरानी ने उनके रोल के लिए रणबीर कपूर को क्यों साइन किया, वहीं अब उन्होंने अपने दोस्त सलमान खान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि आप भी हैरान रह जाएंगे।स्पॉटबॉय डॉट कॉम के अनुसार, हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान जब संजय दत्त से पूछा गया कि वो एक शब्द के जरिए सलमान खान को क्या कहकर बुलाना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा ‘एरोगेंट यानि घमंडी’।
संजय दत्त का ये जवाब काफी चौंकाने वाला था लेकिन इससे सभी को अंदाजा हो गया कि सलमान और संजय दत्त के बीच शायद सबकुछ ठीक नहीं है। दोनों के बीच दोस्ती साल 1991 में आई फिल्म ‘साजन’ के दौरान हुई और तभी से दोनों गहरे दोस्त थे।दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि उन्होंने साथ में ‘बिग बॉस’ भी होस्ट किया लेकिन लेकिन कहा जाता है कि एक मैनेजर की वजह से दोनों की दोस्ती में दरार आ गई।