बॉलीवुड के मुन्ना भाई संजय दत्त की आने वाली बायोपिक फिल्म के लिए फैन्स को अब थोड़ा और इंतजार करना होगा. फिल्म की रिलीज डेट 30 मार्च से आगे बढ़ा दिया गया है. अब ये फिल्म 29 जून को रिलीज होगी. मेकर्स ने शुक्रवार को एक बयान में इस बात की घोषणा की.
फिल्म में रणबीर के अलावा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, परेश रावल, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, जिम सर्भ और विक्की कौशल जैसे कलाकार भी हैं. बता दें कि फिल्म राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित है. यह बड़े पर्दे पर संजय के व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन के पहलुओं को उजागर करेगी.
The no-holds-barred story of Sanjay Dutt, directed by @RajkumarHirani, #DuttBiopic releasing on June 29! A Fox Star Studios presentation, produced by Vidhu Vinod Chopra and #RajkumarHirani. #RanbirKapoor
— Star Studios (@starstudios_) January 5, 2018
फॉक्स स्टार की पेशकश इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी फिल्म के सह-निर्माता है. इस फिल्म को लेकर दिया मिर्जा काफी उत्साहित हैं. अपने के बयान में उन्होंने कहा-“मैं संजय दत्त की बायोपिक और इसमें काम के लिए बहुत उत्साहित हूं.
मैं इस तथ्य के बारे में सोचकर खुद पर बहुत ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहती कि यह कलाकार के रूप में मेरा करियर नई दिशा में ले जा सकती है.” बता दें कि दीया मिर्जा इस फिल्म में संजय की पत्नी मान्यता की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं इस फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका में दिखेंगे.