‘कसौटी जिंदगी की’ प्रेरणा यानि कि श्वेता तिवारी तो याद है न आपको…रील लाइफ में मिस्टर बजाज की पत्नी की जिंदगी रियल लाइफ काफी बदल गई है वो अब अभिनव कोहली की पत्नी और दो बच्चों की मां हैं। श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम रेयांश कोहली है।
दमदार एक्टिंग और खूबसूरती की मिसाल श्वेता तिवारी की बेटी पलक अब अपनी मां की राह पर निकल पड़ी हैं और जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में अपना भाग्य आजमाने के लिए तैयार हैं।
16 साल की पलक सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं जिसकी वजह शेयर की गई तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों में पलक किसी भी फैशन डीवा से कम नहीं लग रही हैं और अपने स्टाइल की वजह से एक अलग पहचान बना चुकी हैं।
पलक खूबसूरती के मामले में अपनी मां श्वेता तिवारी से बिल्कुल भी कम नहीं हैं यहां तक की स्टाइल के मामले में वो अपनी मां को बराबर की टक्कर देती हैं।
पलक ने हाल ही में 10वीं पास की है जिसमें उन्होंने 83 फीसदी नंबर हालिस किए। यानी कि पलक को अगर ब्यूटी विद ब्रेन की कहावत पर पूरी तरह से खरी उतरती हैं।
पलक अपने छोटे भाई रेयांश के साथ एक खास बांड शेयर करती हैं और अक्सर उसे गोदी में लिए तस्वीरें शेयर करती रहतीं हैं।