बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चान ने ट्विटर पर अपनी बेटी श्वेता की तारीफ की है। श्वेता की तारीफ करते हुए अमिताभ ने लिखा है ‘डॉटर्स आर द बेस्ट’। ये ट्वीट उन्होंने दो जनवरी को किए हैं। अमिताभा ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘बच्चों, नाती-पोती और परिवार के पास वापस घर आ गया हूं। बेटी ने सभी को सरप्राइड दिया है शानदार डिनर बनाया है’।
अगले ट्वीट में अमिताभ ने लिखा ‘डॉटर्स आर द बेस्ट’। बता दें कि श्वेता ने नए साल के दिन को और स्पेशल बनाने के लिए पूरे परिवार के लिए एक शानदार डिनर तैयार किया था और उसे सरप्राइज के तौर पर सभी के लिए खुद पेश किया। श्वेता को ऐसा करते देख अमिताभ बच्चन भावुक हो गए और उन्होंने अपना प्यार ट्वीट के जरीए जाहिर किया।
इससे पहले अमितभ बच्चन ने अपनी पोती अराध्या के लिए भी एक खत लिखा था। उस खत के जरिए अमिताभ ने अराध्या को उसके अधिकारों के बारे में समझाया था। अमिताभ ने वो लेटर उस वक्त लिखा था जिस वक्त उनकी फिल्म ‘पिंक’ रिलीज होने वाली थी। रिलीज के बाद ‘पिंक’ पर्दे पर एक हिट फिल्म साबित हुई थी। लोगों ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी।