श्रीसंत को Bigg Boss के बाद मिला ‘नच बलिए’ का ऑफर

क्रिकेटर एस. श्रीसंत ने कहा कि उन्हे रियलटी टीवी शो ‘नच बलिए’ में शामिल होने का ऑफर मिला है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है क्योंकि वह मैच फिक्सिंग मामले में मिली सजा पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.श्रीसंत ने कहा, “हां, निर्माताओं ने मुझसे पूछा है, लेकिन मैं अभी भी इस पर विचार कर रहा हूं. मैंने अभी तक इस पर निर्णय नहीं लिया है क्योंकि मैं बीसीसीआई के निर्णय का इंतजार कर रहा हूं.” 

पिछले महीने सर्वोच्च न्यायालय ने 2013 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान मैच फिक्सिंग में कथित संलिप्तता के लिए बीसीसीआई द्वारा श्रीसंत पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को हटाते हुए बोर्ड से उसकी सजा पर पुनर्विचार करने को कहा था.

श्रीसंत ने कहा, “बीसीसीआई का आदेश कभी भी आ सकता है और ‘नच बलिए’ शो लगभग 3-4 महीने तक जारी रहता है. इसलिए, मेरे लिए अभी किसी को भी समय देना मुश्किल है.” इससे पहले, श्रीसंत ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरो के खिलाड़ी’ जैसे शो में भी काम कर चुके हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com