मुंबई। बीते कई दिनों से शिवसेना मोदी सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साध रही है। लेकिन अब इस बार शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। पार्टी ने पीएम मोदी की पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर लिखा कि हिंदुस्तान की राजनीति काफी हद तक कांग्रेस मुक्त हो गई है। शिवसेना ने पीएम मोदी के अमेरिकी संसद में दिए भाषण को जोरदार और ऐतिहासिक बताया। ‘जोरदार मोदी’ शीर्षक वाले लेख में कहा गया है कि मोदी के भाषण में जोर था।
शिवसेना ने पीएम मोदी का किया गुणगान
जहां एक तरफ मोदी के अमेरिकी दौरे पर शिवसेना ने प्रधानमंत्री का जमकर गुणगान किया वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के दोहरे रवैये की भी बात कही। शिवसेना ने कहा कि मोदी से बात होने के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को पठानकोट हमले पर जमकर लताड़ा। लेकिन जब अमेरिका अपने दुश्मनों को पाकिस्तान में घुसकर मार सकता है तो भारत के संबंध में वह सिर्फ चेतावनी देकर ही क्यों काम चलाता है। सामना में मोदी के अमेरिकी दौरे के अलावा मैक्सिको के दौरे का भी जिक्र है।
इससे पहले शिवसेना ने गांधी परिवार का किया था समर्थन
इससे पहले शिवसेना ने गांधी परिवार को समर्थन करते हुए केंद्र सरकार को तक नसीहत दे डाली थी। पार्टी ने कहा था कि वह गांधी परिवार को बदनाम न करें। इतना ही नहीं पार्टी के नेता संजय राउत ने कहा था कि मोदी सरकार निजाम की सरकार से भी बदतर है। पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर भी निशाना साधा था।
प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे में देश के भ्रष्टाचार पर की गई टिपण्णी पर तीखे शब्दों में निशाना साधा गया था। संपादकीय में लिखा था कि हाल ही में दोहा में मोदी ने कहा था कि हमारे देश को भ्रष्टाचार ने दीमक की तरह खोखला कर दिया है। पार्टी के अनुसार गैरों के भूमि पर देश के भ्रष्टाचार की मजेदार कहानिंया सुनाकर उपस्थित लोगों की तालियां बटोरना देश की प्रतिमा मलीन करने जैसा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal