बिहार की तर्ज पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्य में शराबबंदी को लेकर बिगुल फूंक दिया है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी के किनारे बनी सभी शराब की दुकानों को बंद किया जाएगा। शिवराज ने यह फैसला नर्मदा के जीर्णोद्धार के लिए लिया है। बता दें कि नर्मदा नदी को मध्यप्रदेश की जीवनरेखा माना जाता है और उसे साफ और अविरल रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
शराबबंदी
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा की परिक्रमा के लिए नर्मदगा सेवा निकाल रहे हैं और इस यात्रा के दौरान जब वह होशंगाबाद पहुंचे तो उन्होने नर्मदा को दूषित होता देखकर ऐलान किया कि नदी के 5 किमी. के दायरे में आने वाली सभी शराब की दुकानों को बंद किया जाएगा।
मध्यप्रदेश में नर्मदा के उद्गम स्थल से लेकर गुजरात की सीमा में दाखिल होने तक नर्मदा मंडला, जबलपुर, हरदा, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, धार, खंडवा और खरगौन ज़िलों से होकर गुज़रती है। वहीं आबकारी विभाग के मुताबिक राज्य में नर्मदा नदी के पांच किलोमीटर के दायरे में लगभग 57 दुकानें आती हैं और इन दुकानों के बंद होने से राज्य सरकार को लगभग 100 करोड़ रुपये के राजस्व के नुकसान होने की संभावना है। जो कि राज्य के लिए एक बड़ा झटका होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal