
अभिनेता किंग खान शाहरुख़ खान के दमदार अभिनय से सजी फिल्म ‘रईस’ का एक और प्यारा सा सांग जिसके बोल है ‘उड़ी उड़ी जाय’ रिलीज हो गया है. फिल्म के अन्य रिलीज हुए सॉन्ग की ही तरह फिल्म का यह सॉन्ग भी दर्शको का काफी पसन्द आ रहा है. फिल्म के इस तीसरे सॉन्ग में हमे अभिनेता शाहरुख़ शाहरुख खान व माहिरा गरबा खेलते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि पूरे देश में मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी की जाती है और गुजरात में तो इस मौके पर पतंगबाजी फेस्टिवल भी होता है. इस ‘उड़ी-उड़ी’ गाने के बोल ऐसे हैं जिसमें शाहरुख खुद ही मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी को जस्टिफाई कर रहे हैं. अभी वैसे भी जल्द ही देशभर में मकर संक्रांति व पोंगल की धूम होने वाली है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal