लंबे समय से अटका पड़ा केंद्रीय कैबिनेट का फेरबदल जल्द ही हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी चीफ अमित शाह के घर पर हो रही हाई लेवल मीटिंग में इस पर विचार किया जा रहा है। यहां कई केंद्रीय मंत्री शाह से मिलने और बातचीत करने के लिए पहुंचे हैं। वहीं गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा की जा सकती है। बैठक में विधानसभा चुनावों के प्रभारी बनाए गए अरुण जेटली और सह प्रभारी नरेन्द्र तोमर भी मौजूद हैं।
बड़ी खबर: सीएम योगी के गाजियाबाद पहुंचने से पहले हुआ भाजपा नेता के घर पर हमला