बिहार में एक शादीशुदा महिला को लोगों ने उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. उसके प्रेमी की आंख और मुंह में तेजाब डाल दिया गया. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला अररिया जिले के नरपतगंज इलाके का है. मृतका पारसमणि देवी और घायल घनश्याम सिंह के बीच काफी समय से अवैध संबंध थे. दोनों की शादी अलग-अलग जगह हो चुकी थी लेकिन फिर भी वे चोरी-छिपे मिलते थे. बीते दिनों, पारसमणि अपने मायके आई हुई थी. वहीं दोनों ने रात में मिलने का प्लान बनाया, लेकिन किसी तरह कुछ लोगों को इसकी भनक लग गई.
ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. लोगों ने घनश्याम के मुंह और आंख में तेजाब डाल दिया. मौके पर पहुंचे उसके परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि पिटाई के कारण पारसमणि की मौके पर ही मौत हो गई. उसके परिजनों ने जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला पारसमणि का अंतिम संस्कार हो चुका था. जबकि घनश्याम अभी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हालांकि, आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal