ओडिशा से एक बेहद झकझोर देने वाली खबर आ रही है. यहां एक शराबी ने शराब और फ़ोन खरीदने के लिए अपने बेटे को 25000 रुपए में बेच दिया है. बेटे की उम्र केवल 11 महीने है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.ओडिशा के भद्रक आरोपी पिता ने दो हजार रुपये में मोबाइल फोन और 1500 रुपये में 7 साल की बेटी के लिए पायल खरीदी. बचे हुए 19 हजार 500 रुपये शराब खरीदने में खर्च कर दिए. पुलिस ने मुखी की पत्नी सुकुति से भी पूछताछ की है.
ये भी पढ़े: कमजोर दिल वाली दूर रहे: ये वीडियो जब बीयर बार में युवक ने पी शराब, उसके बाद…
भद्रक के एसपी अनूप साहू ने कहा कि कि मुखी की कोई रेगुलर आय नहीं थी. अनूप साहू ने कहा, ‘आरोपी एक सफाईकर्मी है और पुलिस के अनुसार ऐसा लगता है कि उसे इसकी आदत है. बता दें कि इस अपराध में मुखी का साला बलिया और एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल है.’ भद्रक कस्बे के प्रभारी निरीक्षक मनोज राउत ने बताया कि बलराम मुखी ने अपने बेटे को सोमनाथ सेठी को बेचा है. सोमनाथ राज्य सरकार से एक ड्राइवर के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे. उनके 24 साल के बेटे की साल 2012 में मृत्यु हो गई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal