नई दिल्ली. शताब्दी, राजधानी और दुरंतो रेल के सभी डिब्बों में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके. रेलवे अधिकारी के अनुसार, 23 जोड़ी राजधानी, 26 जोड़ी शताब्दी और 18 जोड़ी दुरंतो ट्रेन में यह सुविधा होगी और इनमे से प्रत्येक गाड़ी के हर एक डिब्बे में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
GM/NR Sh. Chaube shared with the press that all Rajdhani, Shatabdi & Duranto train coaches are to be fitted with CCTV.
Video Surveillance systems are to be installed at several stations over NR from Nirbhaya Fund.@RailMinIndia@PiyushGoyalOffc@GM_NRly#NewRailway4NewIndia pic.twitter.com/f3sYHyTHu5
— Northern Railway (@RailwayNorthern) February 7, 2018
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे ने बताया, ‘सभी राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनो के डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इनमें से दो सीसीटीवी कैमरे दो प्रवेश द्वारों पर और दो गैलरी में लगाए जाएंगे.’ अधिकारी ने बताया कि साल 2018-19 के आम बजट में 11000 ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए तकरीबन 3000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
