नईदिल्ली: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद आज लोकसभा पहुंचे। यहां उन्होंने सांसदों को संबोधित किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद पर काबिज होने के पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सांसद थे। उन्होंने कहा कि उन्हें उत्तरप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
‘बीजेपी की जीत ‘सपा-कांग्रेस’ के साथ मायावती ब्रांड के लिए भी खतरे की घंटी’जिसे मुझे निभाना है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश उत्कृष्ट प्रदेश बनेगा। यहां पर कई चीजें बंद होने वाली हैं। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व ने भी देखा कि देश ने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को अपनाते हुए बहुत कम ग्रोथ रेट से उच्च विकास दर प्राप्त की।
BJP को मायावती ने दी चुनौती, वैलेट पेपर के जरिए यूपी में फिर से कराएं चुनाव
उन्होंने जन धन योजना, उज्जवला योजना आदि पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वैश्विक नेता हैं। उन्होंने कई कल्याणकारी योजनाओं की ओर ध्यान दिया है। उनका कहना था कि उनकी सरकार किसानों व गरीबों के लिए समर्पित रहेगी।