वेतन के मामले में पुरुषों से काफी पीछे हैं महिलाएं, बराबर होने में लगेंगे 53 साल
March 8, 2017
कैरियर, जॉब्स
वेतन के मामले में महिलाएं, पुरुषों से बहुत पीछे हैं। वेतन के मामले में बराबरी करने में महिलाओं को कम से कम 53 साल लग जाएंगे। इस रिपोर्ट को डाटा ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स ने 2015 में ही इकट्ठा कर लिया था, लेकिन उसका विश्लेषण हाल ही में अकाउंटेंसी फर्म डेलॉयट ने किया।
फाइनेंस ऑफिसर और असिस्टेंट रजिस्ट्रार पदों पर भर्ती
रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं और पुरुषों के एक घंटे के वेतन में अंतर हर साल लगभग 2 रुपये के हिसाब से कम हो रहा है। महिला और पुरुष के वेतन का अंतर 2069 तक जाकर ही समान हो पाएगा। इसका मतलब है कि इसमें 53 साल लग जाएंगे।
BSNL में 2510 पदों पर आई वैकेंसी, देर न करें जल्द ही करें आवेदन
स्टडी के मुताबिक कुछ क्षेत्रों में महिलाओं की कम संख्या होना इसका सबसे बड़ा कारण है। वहीं विज्ञान ,गणित, इंजीनियरिंग और तकनीकी से संबंधित क्षेत्रों में वेतन का यह अंतर बहुत कम है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगर महिलाएं विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग और तकनीकी पढ़ने के बाद उसी क्षेत्र में करियर बनाएंगी तो नौकरी के शुरुआती सालों में ही अपनी कमाई बढ़ा लेंगी। इससे महिला-पुरुष के बीच वेतन का अंतर कम करने में मदद मिलेगा।
डाटा ऑफिस बराबर होने में लगेंगे 53 साल महिलाओं वेतन वेतन के मामले में पुरुषों से काफी पीछे हैं महिलाएं 2017-03-08