विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस खिलाड़ी के खिलाफ दर्ज हुई FIR

विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस खिलाड़ी के खिलाफ दर्ज हुई FIR

विश्व कप से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। दरअसल, कोलकाता पुलिस ने गुरुवार को उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल की है। शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A (दहेज प्रताड़ना) और 354A (यौन उत्पीड़न) के तहत दाखिल की गई है। बता दें कि आईपीसी की ये दोनों धाराएं गैर-जमानती हैं।विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस खिलाड़ी के खिलाफ दर्ज हुई FIR

विश्व कप और आईपीएल में खेलने में उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, अब इसकी अगली सुनवाई 22 जून को है। शमी विश्व टीम का अहम हिस्सा माने जा रहे हैं। टीम इंडिया को आईपीएल के बाद विश्व कप के लिए इंग्लैंड रवाना होना है। ऐसे में टीम इंडिया को भी अपने इस तेज गेंदबाज की फिक्र होना लाजमी है।

घरेलू हिंसा के आरोपों का सामना, ‘यो-यो’ टेस्ट में फेल और कुछ निजी मुद्दों में फंसे रहने के बावजूद शमी ने खुद को साबित किया है। 28 साल के इस होनहार खिलाड़ी की रफ्तार इस कदर प्रतिद्वंद्वियों पर हावी रही कि विश्व कप टीम में उनका होना लगभग पक्का माना जा रहा है।

पिछले कुछ समय से शमी ने अपनी गेंदबाजी में काफी बदलाव किए हैं और उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। साल 2018 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआत के दो वन-डे खेले थे, जिनमें उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए थे।

इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट व वन-डे दोनों में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 16 विकेट चटकाए थे। वहीं, तीन मैचों की वन-डे सीरीज में पांच विकेट अपने नाम किए थे। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने वन-डे में 9 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट टेकर बने थे।

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर तमाम आरोप लगाए थे। हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा, शादी के बाद अफेयर से लेकर मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगा चुकीं हैं। हसीन ने यह भी कहा था कि शमी के एक पाकिस्तानी लड़की से संबंध हैं जो उन्हें पैसे देती है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है, लेकिन मैच फिक्सिंग के आरोपों में बीसीसीआई ने अपनी जांच में शमी को बेगुनाह पाया है।

इससे पहले बीते साल जब हसीन जहां ने उन पर यह आरोप लगाए थे तब टीम इंडिया में उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी रोक दिया गया था। हालांकि जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड इन बातों से संतुष्ट हो गया कि इस क्रिकेटर का मैच फिक्सिंग से कोई संबंध नहीं है, तो उसने इस खिलाड़ी को उनका कॉन्ट्रेक्ट फिर सौंप दिया था। पहले भी शमी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के जाधवपुर थाने में पुलिस ने धारा 498-A, 376, 307, 323, 506, 328 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com