विश्व कप 2019 के लिए आज पाकिस्तान के टीम का एलान होगा. ऐसे में आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है.
विश्व कप 2019 के लिए आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एलान होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले 23 संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की थी. इन्हीं 23 खिलाड़ियों में से आज 15 खिलाड़ियों का चयन होगा. आपको बताते चले की पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अनुभवी वहाब रियाज, उमर अकमल और अहमद शहजाद को आगामी वर्ल्ड कप के लिए 23 संभावित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया है.
इस बार का विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाना है. पिछली बार 1999 में जब विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित किया गया था तब ऑस्ट्रेलिया ने वसीम अकरम के नेतृत्व वाले मजबूत पाकिस्तान टीम को हराकर ट्रॉफी जीता था. ऐसे में आइए जानते हैं टीम में किसको जगह मिल सकती है ?
गेंदबाजी
हसन अली ने 2017 के आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि वह पाकिस्तान पेस अटैक को लीड करेंगे. गेंदबाजी में युवा गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को भी मौका मिलने की पूरी उम्मीद है. चयनकर्ताओं के लिए असली चुनौती मोहम्मद आमिर और जुनैद खान के बीच चयन करना होगा. दोनों की फिटनेस और फॉर्म एक बड़ी वजह है.
पॉवर हिटर की जरूरत
हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में पाकिस्तान की टीम एक भी मैच में 300 का आकड़ा नहीं छू पाई थी. इसको देखते हुए टीम को विश्वकप के लिए टीम में पॉवर हिटर्स की सख्त जरूरत है. ऐसे में टीम में आशिफ अली जिनका स्ट्राइक रेट 130.71 का है उनको मौका मिल सकता है. उनका हालिया प्रदर्शन भी शानदार रहा है.
नए चेहरों को मिल सकता है मौका
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने नियमित सलामी बल्लेबाज फखर जमान को आराम दिया था. दूसरे सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने केवल तीन मैच खेले थे. वहीं शान मसूद और आबिद अली ने अपने पहले वनडे असाइनमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. इन सभी बातों को देखते हुए उन्हें एक बार फिर टीम में मौका दिया जा सकता है.
कौन हैं 23 संभावित खिलाड़ी
23 सदस्यीय संभावित टीम जिनमें से विश्वकप के लिए अंतिम 15 खिलाड़ियों को चुनना है वो खिलाड़ी- सरफराज अहमद (कप्तान), आबिद अली, आसिफ अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, जुनैद खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज , मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, शोएब मलिक, उस्मान शिनवारी, यासिर शाह हैं.