एजेंसी/ बीजिंग : चीन में एक डिटर्जेंट का विज्ञापन विवादों के घेरे में आ गया है. इस विज्ञापन में एक काली चमड़ी वाले को वाशिंग मशीन में डिटर्जेंट के साथ डाला जाता है. कुछ ही देर में व्यक्ति गोरी चमड़ी वाला व्यक्ति बनकर निकलता है. इसे विरोधियों ने नस्ल भेदी बताया है. क्वाओबी नामक इस ब्रांड के विज्ञापन में एक काली चमड़ी वाला एक चीनी महिला के घर जाता है.
महिला इस व्यक्ति के मुंह में डिटर्जेंट का पैक डालती है और उसका सिर वाशिंग में डाल देती है और वाशिंग मशीन चालू कर देती है. व्यक्ति चिल्लाता है. कुछ देर बाद मशीन से गोरा व्यक्ति उभरता है और महिला मुस्कुरा देती है. अमेरिकी वेब साईट पर विज्ञापन आते ही इस पर विवाद हो गया.
लोगों का कहना था कि चीन में अश्वेतों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है. इस विज्ञापन से समझा जा सकता है. उधर दूसरी ओर अफ्रीका में इस विज्ञापन की खूब प्रतिक्रिया मिल रही है. करीब 2 हजार लोगों ने इस विज्ञापन को देखा. चीन में अफ़्रीकी मूल के लोग नहीं है. व्यापार के लिए चीन आए अफ्रीकियों की संख्या बढ़ी है.