देश का विदेशी पूंजी भंडार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन दो जून को 54.7 करोड़ डॉलर घटकर 378.76 अरब डॉलर दर्ज किया गया. जो का 24,453.4 अरब रुपये के बराबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 55.5 करोड़ डॉलर घटकर 354.54 अरब डॉलर हो गया, जो 22,896.6 अरब रुपये के बराबर है.

रिजर्व बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है. इस पर पाउंड स्टर्लिग, यूरो तथा येन जैसी प्रमुख गैरडॉलर मुद्राओं के मूल्य में उतार-चढ़ाव का सीधा असर होता है.
आलोच्य अवधि देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 20.43 अरब डॉलर रहा , जो 1,312.5 अरब रुपये के बराबर है. इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 31 लाख डॉलर बढ़कर 1.47 अरब डॉलर हो गया, जो 95.1 अरब रुपये के बराबर है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 49 लाख डॉलर बढ़कर 2.31 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 149.2 अरब रुपये के बराबर है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal