शुक्रवार को गुरमीत बाबा राम रहीम पर साध्वी के यौन शोषण के मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया है। अदालत सजा पर फैसला 28 अगस्त को सुनाएगी. लेकिन बाबा राम रहीम पर ये पहला और एकमात्र आरोप नहीं है. गुरमीत बाबा राम रहीम पर कई और आरोप भी हैं जिनकी वजह से वो विवादों में रहे हैं.
बाबा राम रहीम का जन्म राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गुरुसर मोदिया के जाट सिख परिवार में 1967 को हुआ था. गुरमीत राम रहीम की मां का नाम नसीब कौर इंसान है. जब वह सात साल के थे तत्कालीन डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह जी ने उनको यह नाम दिया.1990 में बाबा राम रहीम ने डेरा सच्चा सौदा की गद्दी संभाली थी और डेरा प्रमुख बनने के बाद गुरमीत सिंह का नाम संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां हो गया.
ओह तो ये है गुरमीत रहीम का पाकिस्तान कनेक्शन जानकार हिल जाएँगे आप: बाबा है या बारूद
हरियाणा के सिरसा जिला में डेरा सच्चा सौदा का ये आश्रम लगभग 68 सालों से चल रहा है और इसका साम्राज्य अमेरिका, कनाडा और इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया और यूएई तक फैला है. डेरे का दावा है कि दुनिया भर में उनके करीब पांच करोड़ और हरियाणा में 25 लाख अनुयायी हैं.
इनके अलावा राम रहीम ने एक बेटी को गोद ले रखा है.गुरमीत राम रहीम के बेटे की शादी भठिंडा के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी की बेटी से शादी हुई है !