‘विकी डोनर’ है ये प्रोफेसर, 24 महिलाओं को दिया है स्‍पर्म

कुछ सालों पहले एक फिल्‍म आई थी ‘विकी डोनर’. इसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इसमें आयुष्‍मान खुराना, स्‍पर्म डोनेट करते दिखे थे. अब उस किरदार की तरह असल जीवन में काम करने वाले व्‍यक्ति के बारे में पता चला है. इनका नाम है ऐरि नेजल.

 

ऐरि न्यूयॉर्क में रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐरि स्पर्म डोनेट करके अब तक 29 बच्चों के पिता बन चुके हैं.

 

खबरों के मुताबिक ऐरि के बच्‍चों की संख्‍या जल्‍द ही बढ़कर 32 तक पहुंच सकती है. खुद ऐरि की उम्र अभी 42 साल है.

 

ऐरि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो एक कॉलेज में बतौर प्रोफेसर काम करते हैं. ऐरि ने एक इंटरव्‍यू में बताया है कि वे अब तक 24 महिलाओं को स्पर्म डोनेट कर चुके हैं.

 

एक टीवी को दिए इंटरव्‍यू में ऐरि ने कहा कि वे इजराइल, ताइवान, वियतनाम में भी स्पर्म डोनेट कर चुके हैं. इसके लिए महिलाएं भी उनसे संपर्क करती हैं.

 

इसकी शुरुआत कब हुई, इसका खुलासा करते हुए ऐरि कहते हैं कि करीबन 13 साल पहले उन्‍होंने एक विज्ञापन देखा. इसमें महिला को स्पर्म की जरूरत थी. फिर उन्‍होंने ये काम करने की ठानी.

 

ऐरि को बच्‍चे काफी पसंद हैं. वे अपने बच्‍चों से मिलने के लिए समय निकाल ही लेते हैं. अंत में, ऐरि से जुड़ी एक और खास बात ये है कि वो इसके लिए फीस नहीं लेते. ऐरि अब अपने बच्‍चों की एक लिस्ट अपने पास रखते हैं, जिसमें सभी बच्चों की डिटेल है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com