भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले महीने खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों टीमों के बीच चली जुबानी जंग और तनावपूर्ण माहौल के बावजूद डेविड वार्नर का मानना है कि वह और विराट कोहली
अब भी अच्छे दोस्त हैं. भारतीय कप्तान ने सीरीज के बाद कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अब उनके दोस्त नहीं हैं.
IPL 2017: पुणे ने खोला जीत का खाता, मुंबई को 7 विकेट से हराया
वार्नर ने यहां आईपीएल उद्घाटन समारोह के दौरान कोहली से बात की. उन्होंने कहा, ‘‘हां मेरी विराट से बात हुई थी. हम अब भी दोस्त हैं. हम दोनों ने एक दूसरे के साथ एसएमएस से बातचीत की. ’’
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि हम सभी के पास अपना काम होता है. आपको (पत्रकारों) लिखना होता है सही या गलत. हम खिलाड़ी हैं. इसी तरह से खेल चलता है. लेकिन इससे हटकर हम अब भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. ’’
IPL10- मैदान में धोनी का मजाक, आईपीएल मैच में मांगा रिव्यू
वार्नर ने अपनी टीम के आईपीएल दस में जीत के साथ शुरुआत करने पर खुशी जताई. सनराइजर्स ने अपने पहले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 35 रन से हराया था. उन्होंने कहा कि वह अभी पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान कब टीम से जुड़ेंगे. इसके साथ उन्होंने साफ किया कि मौजूदा चैंपियन होने का उनकी टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal