पहली नजर में इस भयानक जीव को देखकर लगता है कि यह किसी लाइलाज बीमारी से पीड़ित आदमी है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। यह ह्युमन स्कल्पचर है। जिसे रोड सेफ्टी अभियान के तहत विक्टोरिया ट्रांसपोर्ट एक्सीडेंट कमीशन ने बनाया है।
क्यूट बच्चों ने किया क्यूट कपल डांस, देखने वाले भी देखते रह गए
देखिये विडियो: क्या हुआ जब लिफ्ट में लड़की ने अनजान शख्स के सामने उतार दिए……
यह कार क्रेश में भी सरवाइव कर सकता है। इसका चेस्ट बड़ा है और गर्दन नहीं है कान बहुत छोटे हैं। इस स्कल्पचर को ग्राहम नाम दिया गया है। इसको मानव शरीर की कोमलता को दर्शाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। यह बताता है कि अगर आपने रोड सेफ्टी का ध्यान नहीं रखा तो आपकी हालत भी ऐसी हो सकती है। इस अभियान में सीट बेल्ट बांधने, एयरबैग रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। ग्राहम को 8 अगस्त को विक्टोरिया की लाइब्रेरी में प्रदर्शित किया जाएगा।