Facebook से पोस्ट डिलीट बटन शुक्रवार सुबह से नहीं दिख रहा था, लेकिन अब वह बटन वापस आ गया है।
दरअसल शुक्रवार को कई यूजर्स अपने पोस्ट डिलीट नहीं कर पा रहे थे, उसमें बाद हमने चेक किया तो हमें भी डिलीट का बटन नहीं मिला, हालांकि अब डिलीट का ऑप्शन आ रहा है।
वहीं मोबाइल ऐप यूजर्स को पहले भी डिलीट का ऑप्शन मिल रहा था और अब भी मिल रहा है। हालांकि इस मामले पर अभी तक फेसबुक ने कोई बयान नहीं दिया है। ऐसे में दो चीजें हो सकती हैं।
पहला यह कि फेसबुक डिलीट बटन हटाने की तैयारी कर रहा हो या फिर किसी बग के कारण ऐसा हो रहा हो।वैसे इस बटन का कोई खास यूज नहीं है क्योंकि यूजर्स के पास पोस्ट हाइड और एडिट करने का ऑप्शन तो है हीं। ऐसे में इस बात की संभावना ज्यादा है कि फेसबुक बटन हटाने की टेस्टिंग कर रहा हो।