अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट का कहना है कि उन्हें करण जौहर की आगामी फिल्म ‘शिद्दत’ के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बाद करण अपनी दूसरी फिल्म ‘शिद्दत’ बनाने की योजना बना रहे हैं.वरुण धवन और आलिया भट्ट को फिल्म 'शिद्दत' की जानकारी नहीं

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और श्रीदेवी प्रमुख भूमिका में हैं.हालांकि, अलिया और वरुण दोनों ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की फिल्म के बारे में कुछ पता नहीं है.

वरुण ने शुक्रवार को मुंबई में निकलोडियन किड्स च्वॉइस अवॉर्डस 2017 के दौरान फिल्म के बारे में कहा, “कौन-सी फिल्म? आपको किसने कहा? हमें नहीं पता कि ऐसी कोई फिल्म है.” वरुण के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में काम कर चुकीं आलिया भट्ट ने कहा, “आपको किसने कहा? मुझे ऐसी किसी फिल्म के बारे में पता नहीं.” आलिया ‘राजी’, ‘गुल्ली बॉय’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्में कर रही हैं.