जाधव मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बयान देंगी। सुषमा ने कहा कि वह कल सदन में इस मामले पर बोलेंगी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी लोकसभा में इस मामले की निंदा की। उन्होंने कहा कि वह जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान द्वारा की गई बदसलूकी की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जाधव को वापस भारत लाना चाहिए।
कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ पाकिस्तान में हुई बदसलूकी के सवाल पर भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया। जब एक मीडियाकर्मी ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने अपने ड्राइवर से गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए कह दिया। भारत में पाकिस्तान के हाईकमिश्नर सोहेल महमूद मीडिया के सवालों से बचते नजर आये।
जाधव के परिवार को मराठी में बात भी नहीं करने दी गई। उनके मंगल सूत्र, कंगन और बिंदी भी उतार ली गई। इस बात की भी आशंका जताई गई थी कि कुलभूषण पर पाकिस्तान ने दबाव बनाया है जिसकी वजह से वह ठीक ढंग से बात भी नहीं कर पाये थे।
कुलभूषण जाधव की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात के बाद मंगलवार को भी पाकिस्तान की मीडिया में यह मुद्दा छाया रहा। हालांकि निष्पक्षता का दावा करने वाले वहां के ज्यादातर अखबार, टीवी, वेबसाइट और मीडिया संस्थानों ने अपनी सरकार की ही भाषा बोली।
उन्हें न इस मुलाकात के दौरान में बीच रखी गई शीशे की दीवार में अमानवीयता दिखी और न दोनों महिलाओं के कपड़े बदलवाने पर कोई सवाल उठाया गया। पाकिस्तान मीडिया ने इस मुलाकात को अपने देश की शानदार डिप्लोमेसी का प्रतीक बताया।