उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि मसूद अजहर के ग्लोबल आतंकी घोषित होने पर भी राहुल गांधी चुप है। राहुल गांधी ने एक बार भी इस मुद्दे पर बधाई नहीं दी। उन्होने कहा कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कराने में भारत को बड़ी सफलता मिली है। दुनिया के सभी देशों ने अजहर मसूद को आतंकी घोषित कराने में मदद की। कांग्रेस आज तक नहीं कर सकी,वो काम पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिया। मोदी है तो मुमकीन है। उन्होने कहा कि मोदी जब राजस्थान की तेज गर्मी में बोलते है तो एसी रूम में बैठे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पसीने छूट जाते है।
गुरूवार को राजस्थान के हनुमानगढ़-गंगानगर,नागौर और अलवर में चुनाव सभाओं को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी दुबारा आएंगे तभी आंतकवाद और नक्सलवाद का खात्मा होगा। योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको केवल एक वर्ग और एक परिवार विशेष की चिंता थी। मनमोहन सिंह ने किसानों, गरीबों और महिलाओं की चिंता नहीं की। योगी ने प्रदेश की गहलोत सरकार और मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को भी आड़े हाथों लिया। योगी ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को बेवकूफ बनाया है। वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने तीन महीने में करोड़ों रुपए कमा लिए। यूपी में अपनी सरकार के कामकाज की चर्चा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एंटी भूमाफिया टास्क बनाकर गरीबों में भूमि बांटने के साथ ही एंटी रोमियो स्क्वायड बनाया गया। अवैध बूचड़खानों को बंद कराया गया है।