हाल ही में अपराध का जो मामला सामने आया है वह आगरा का है. जहाँ लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी को झेल रहे लोगों पर अब अनलॉक भारी पड़ रहा है. जी दरअसल तीन महीने के लॉकडाउन समय काल को लोगों ने अपनी जमा पूँजी के सहारे काट दिया लेकिन उसके बाद हुए अनलॉक ने उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया.
अब ऐसे में अपराध के मामले सामने आने लाजमी है. जी दरअसल इस समय का सामना करने में लोग असमर्थ दिखाई दे रहे हैं. अब ऐसा ही मामला थाना जगदीशपुरा के गढ़ी भदौरिया में सामने आया जहाँ के रहने वाले रघुवीर सिंह ने बीती रात अपने निवास पर फांसी लगाकर जान दे दी. इस मामले में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.
वहीं वहां उनके कमरे में मिले सुसाइड नोट पर साफ लिखा है कि लॉक डाउन के वक़्त उनके पास 25 हज़ार रुपये थे. जिनसे परिवार का खर्च चलाया अब आगे कोई नौकरी नहीं है. घर का खर्च औऱ मकान का किराया कहा से होगा इस कारण अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूँ. वहीं पुलिस ने इस मामले में कहा है कि वह अब इस मामले की जांच में लगे हुए हैं.