एक्ट्रेस राय लक्ष्मी की फिल्म ‘जूली 2’ शुक्रवार यानी 24 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले फिल्म का एक लवमेकिंग सीन लीक हो गया है। फिल्म के हॉट सीन पर लोगों ने काफी आपत्ति जताई थी। लेकिन सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के फिल्म रिलीज की इजाजत दे दी है।

इस लीक सीन में लक्ष्मी अपने कोस्टार के साथ इंटीमेट होती नजर आ रही हैं। वहीं एक और सीन में राय लक्ष्मी बिकिनी में मुस्कुराती दिख रही हैं। राय लक्ष्मी पहली बार किसी फिल्म में इतनी बोल्ड नजर आई हैं।

फिल्म के इस सीन के लीक होने के बाद राय लक्ष्मी भी शॉक्ड हैं। उन्होंने इस बारे में कहा, ‘मैं फिल्म के प्रमोशन में बिजी हूं। मुझे नहीं पता कि ऐसा कोई सीन लीक हुआ है। ये ठीक बात नहीं है। कोई है जो नहीं चाहता कि मेरी फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई करे।