लिवरपूल ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा डिफेंडर, 6.5 अरब रुपए में हुई नीलामी

लिवरपूल ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा डिफेंडर, 6.5 अरब रुपए में हुई नीलामी

लिवरपूल फुटबॉल क्लब ने फुटबॉल में अब तक का सबसे महंगा डिफेंटर खरीद कर सनसनी मचा दी है। लिवरपूल ने नीदरलैंड्स के डिफेंडर वर्जिल वैन डिक को साउथ हैंपटन फुटबॉल क्लब से 75 मिलियन पौंड (6.5 अरब रुपए) में खरीदा है।लिवरपूल ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा डिफेंडर, 6.5 अरब रुपए में हुई नीलामी
बता दें कि यह एक डिफेंडर के लिए अब तक का सबसे महंगा सौदा है। इससे पहले सबसे महंगे डिफेंडर मैनचेस्टर सिटी ने मोनैको के बेंजामिन मेंडी 52 मिलियन पौंड (करीब 4.5 अरब रुपए) में खरीदा था। 

इंग्लिश प्रीमियर लीग में शामिल इन दोनों क्लबों ने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है साथ ही डिक ने भी इस पर अपनी सहमति जता दी है। डिक अपनी नए क्लब के साथ एक जनवरी को ट्रांसफर विंडो के तहत  जुड़ेंगे जाएंगे। 

लिवरपूल ने स्वानसी को 5-0 से रौंदा

लिवरपूल की टीम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में अपने से नीची रैंकिंग वाली स्वानसी को 5-0 से रौंद दिया। 20 टीमों वाली तालिका में सबसे नीचे स्थान पर मौजूद स्वानसी की टीम को मैच में अपनी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा।

इस जीत के साथ लिवरपूल के तालिका में 20 मैचों में 38 अंक हो गए हैं, जबकि मेहमान टीम के इतने ही मुकाबलों में 13 अंक हैं। 

ये हैं अब तक सबसे महंगे डिफेंडर

1. वर्जिल वैन डिक 75 मिलियन पौंड (करीब 6.5 अरब रुपए)

2. बेंजामिन मेंडी 52 मिलियन पौंड (करीब 4.5 अरब रुपए)

3. केल वॉकर 50 मिलियन पौंड (करीब 4.3 अरब रुपए)

4. डेविड लुइज 50 मिलियन पौंड (करीब 4.3 अरब रुपए)

5. जॉन स्टोन्स 47.5 मिलियन पौंड (करीब 4.1 अरब रुपए)

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com