लावा ने लॉन्च किए दो नए 4जी स्मार्टफोन, कीमत 6,899 रुपये से शुरू

लावा मोबाइल्स ने अपनी एक्स सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। लावा एक्स17 स्मार्टफोन 6,899 रुपये और लावा एक्स50 हैंडसेट 8,699 रुपये में मिलेगा। लावा एक्स17 को शैंपेन गोल्ड और ब्लैक स्टील कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, लावा एक्स50 ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। दोनों ही स्मार्टफोन 4जी को सपोर्ट करते हैं और वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर के साथ आएंगे।
 

लावा ने लॉन्च किए दो नए 4जी स्मार्टफोन, कीमत 6,899 रुपये से शुरू

लावा एक्स17 एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय डिवाइस है। इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलेगा। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले एक्स17 हैंडसेट में 1 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। लावा एक्स17 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। दोनों ही कैमरे फ्लैश से लैस हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए मौजूद है 2350 एमएएच की बैटरी। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी, 3जी, ब्लूटूथ और वाई-फाई शामिल हैं।

अब बात लावा एक्स50 की। लावा एक्स50 एक डुअल सिम हैंडसेट हैं। इसके दोनों सिम स्लॉट 4जी सिम कार्ड को सपोर्ट करेंगे। हालांकि, यूज़र एक वक्त पर एक ही स्लॉट में 4जी नेटवर्क इस्तेमाल कर पाएंगे। लावा एक्स50 में 5.5 इंच का एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है, साथ में 2 जीबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और यह 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। हैंडसेट के प्राइमरी कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरे का 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही कैमरे के साथ फ्लैश दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 2800 एमएएच की बैटरी।

याद रहे कि लावा मोबाइल्स ने हाल ही में एक्स81 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। लावा एक्स81 की कीमत 11,499 रुपये है।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com