लालू की हालत नाजुक हेमंत सरकार करेगी मदद

अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए रांची के रिम्स में भर्ती चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शनिवार को झाविमो विधायक प्रदीप यादव और सलीम परवेज ने मुलाकात की।

मुलाकात के बाद प्रदीप यादव ने कहा कि चुनाव से पहले इनसे मुलाकात हुई थी। चुनाव के बाद इनसे आज मुलाकात हुई है। उनका हालचाल जाना। उनकी तबीयत बहुत अच्छी नहीं है। लालू को बेहतर इलाज की जरूरत है।

प्रदीप यादव ने कहा कि दो राजनीतिक लोग मिलते हैं तो थोड़ी बहुत राजनीतिक बातें हो जाती हैं। गठबंधन की सरकार बनी है। बिना शर्त हम लोगों ने समर्थन दिया है और मुझे यकीन है कि गठबंधन सफल होगा।

झारखंड की समस्याओं के निदान में बेहतर कदम उठा पाएगा। हम पूरी मजबूती के साथ गठबंधन के साथ हैं। चुनाव से पहले यदि जेवीएम महागठबंधन का हिस्सा होती तो बीजेपी जो 65 बार का नारा दे रही थी, वह 65 बार महागठबंधन का होता। वहीं कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की बात का खंडन करते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि जब गठबंधन के साथ हैं तो उनकी नेताओं से बातचीत होती ही है। यह एक अफवाह है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com