पूर्व एयर होस्टेस और मॉडल संगीता चटर्जी जमानत पर न मिलने के कारण कथित तौर पर परेशान थी, उसने चित्तूर उप-जेल के शौचालय में रखा फिनाइल पीकर जान देने की कोशीश की। उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे चित्तूर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है।‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ देखने जा रहे हैं तो जरुर पढ़े ये…खबर
संगीता कोलकाता की रहने वाली है, उसे इस साल मार्च में आंध्र प्रदेश पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया था। तीन मामलों में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जिसमें से अदालत ने दो मामलों में जमानत दे दी थी।
संगीता पर आरोप है कि वह पूरे देश में लाल चंदन की तस्करी का गिरोह चलाती थी। पुलिस के अनुसार, संगीता, जिन्होंने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया, कोलकाता में लक्ष्मण के संपर्क में आई। लक्ष्मण की गिरफ्तारी के बाद, संगीता ने अपने नेटवर्क की अवैध गतिविधियों को अपने नियंत्रण लेकर नेटवर्क को बढ़ाने लगी।
संगीता पर लाल चंदन तस्कर के रूप में अपने नेटवर्क को भारत के 6 राज्यों के अलावा चीन और जापान में विस्तार करने का आरोप है। इस गैंग पर आंध्रप्रदेश के चित्तूर के जंगलों, कुर्नूल और कडापा जिले में लाल चंदन की तस्करी करने का आरोप है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal