नई दिल्ली। भारत में 4G सेवाएं शुरू हुए एक साल भी नहीं हुआ कि लेकिन लोग अब 5G स्पीड के बारे में चर्चा करने लगे हैं। लोग भारत में 5G की सेवा शुरू होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस बीच 5G को लेकर खुलासा हुआ है।
भारत में 4G सेवा शुरू होते ही टेलीकॉम कंपनियों ने पूरे देश में अपना दायरा फैला दिया। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन सालों में डेटा का उपयोग दोगुने से ज्यादा हो गया है।
एक अंग्रेजी अखबार से बाद करते हुए इंटेल के अध्यक्ष वेंकटा मुर्ती रेंडनचिंतला ने कहा है कि भारत में 5G बहुत ही जल्द आने वाला है। उन्होंने इसका कारण बताया है कि भारत में निवेश के नियम सरल हैं, जिससे कोई भी बाहरी कंपनी आकर यहां पर काम शुरू कर सकती है।
उन्होंने भारत में 5G सेवाएं शुरू होने डेट का भी खुलासा कर दिया। उन्होंने कहा कि 2020 तक भारत में 5जी सेवाएं शुरू हो सकती हैं। उन्होंने कहा है कि 5G सेवाएं देने के लिए एक मुश्किल भी है।
उन्होंने कहा कि 2008 के अंत से 3जी सेवांए एमटीएनएल की ओर से शुरू की गई थीं और इसके बाद बड़ी कंपनियां मार्केट में आईं। लोगों को सुचारु रूप से 3जी सेवाएं मिलना शुरू नहीं हुई थीं कि इससे पहले कंपनियों ने 4जी सेवाएं शुरू कर दीं।
1जी से लेकर 5जी तक की स्पीड
2जी-64केबीपीएस
3जी-384 से 2000 केबीपीएस
4जी-100 से 450 एमबीपीएस
5जी-10जीबीपीएस
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal