नई दिल्ली:नोएडा सेक्टर-15 में पुलिस का शर्मसार करने वाला चेहरा सामने आया है। एक युवती को कार सवार युवकों ने कार में खींचने का प्रयास किया। जह उसने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने कहा मामला को भूल जाओ। मदद की जगह पुलिस ने पीड़िता से ऐसा कुछ कहा जो है
जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-15 में एक युवती किराए पर रहती है और निजी कंपनी में काम करती है। सोमवार देर शाम युवती अपने दोस्त के साथ बाजार जाने के लिए निकली। आरोप है कि घर के पास से ही स्विफ्ट डिजायर कार सवार युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इसके बाद कार का शीशा नीचे कर अभद्र व अश्लील फब्तियां कसने लगे। विरोध करने पर युवकों ने युवती का हाथ पकड़ कार में खींचने का प्रयास किया। शोर मचाने पर वहां लोगों ने युवती की मदद करते हुए कार सवार लोगों को घेर लिया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई, लेकिन मौका पाकर युवक फरार हो गए। युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर आपबीती बताई।आरोप है कि युवती ने उन्हें शिकायत के लिए सेक्टर-20 थाने ले जाने के लिए कहा। महिला कांस्टेबल न होने का हवाला देते हुए पीसीआर ने पीड़िता को ले जाने से इनकार कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि जो होना था हो गया, उसे भूल जाओ।
पीड़िता का आरोप है कि पीसीआर ने जाते समय कहा कि जब घटना घट जाए तब शिकायत किया करो। इसके बाद वह चले गए। पीड़िता ने दोबारा पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर अधिकारी का नंबर मांगा तो नंबर देने की बजाय खुद को अधिकारी बताकर फोन काट दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal