ब्रिटेन की राजधानी लंदन के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक ऑक्सफोर्ड सर्कस ट्यूब स्टेशन में शुक्रवार शाम फायरिंग की अफवाह फ़ैल गई. इस अफवाह से हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. आतंकी हमले की आशंका में पुलिस ने मेट्रो स्टेशन को खाली करवाकर घेरा बंदी की.
लंदन पुलिस ने पूरे स्टेशन की सघन जांच की. जाँच के बाद पुलिस ने कहा कि गोलीबारी की घटना का कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है और ना ही किसी संदिग्ध का पता चला है. ऐसे में गोलीबारी की घटना मात्र अफवाह है. घटनास्थल पर देर रात तक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. बाद में ऑक्सफोर्ड स्टेशन और बॉन्ड स्टेशन को आवागमन के लिए दोबारा खोल दिया गया और ट्रेनें सामान्य रूप से चलने लगी.
लंदन पुलिस ने कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम 4.30 बजे उन्हें ऑक्सफोर्ड सर्कस अंडरग्राउंड स्टेशन पर गोलीबारी की सूचना मिली थी. इस अफवाह के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और लोग भागते दिखे. इस भागदौड़ में 16 लोग घायल भी हो गए. यह इलाका लंदन के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक हैं, जहां दिनभर में हजारों लोग गुज़रते हैं. यहां भव्य शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal