इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जीत कर वापसी करने वाली भारतीय टीम अब जीत के अंतर को बढ़ाने पर ध्यान लगा रही है। इस वक्त दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में मोटेरा स्टेडियम की नई विकेट पर दूसरे टेस्ट की तरह ही स्पिनरों को मदद मिलेगी।

रोहित ने रविवार को ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मुझे पिच में ऐसा कुछ भी बदलाव नजर नहीं आ रहा है जोकि दूसरे टेस्ट मैच से अलग हो। यह (विकेट) भी वैसा ही होने वाला है। यहां भी टर्न होने वाली है। हां, हम उसी के अनुसार तैयारी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में हमें अभी भी पिच का आकलन करने की जरूरत है और यहां क्या होने वाला है।’
आगे उन्होंने कहा,’हमारा ध्यान (सोमवार को अभ्यास के दौरान) रोशनी और नई सीटों पर होगा क्योंकि वे चमकदार होंगी। हमारे पास सोमवार को एक लंबा दिन होगा। हमें स्लिप कैचिंग और आउटफील्ड कैच लेने का अभ्यास करेंगे। आप जिस भी नए मैदान में जाते हैं, आप उन बत्तियों, परिवेश, मैदान के वातावरण का उपयोग करने की कोशिश करते हैं। हर कोई 10-20 मिनट तक व्यक्तिगत तौर पर अलग-अलग तैयारी करेगा ताकि आउटफील्ड और लाइट्स का उपयोग किया जा सके।’
‘उन्होंने कहा कहा, ‘मुझे बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यास्त के समय में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला जब सूरज ढलने वाला हो। बेशक यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है, मौसम और लाइट्स अचानक बदल जाती हैं। आपको अतिरिक्त सतर्क और एकाग्र रहना होता है, आपको स्वयं से बात करनी होती है। सभी बल्लेबाज इस तरह की चुनौती से वाकिफ हैं। हम बस इस स्थिति को ध्यान में रखने और इसके अनुसार खेलने की जरूरत है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal