इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए अंबति रायडू के यो-यो टेस्ट में विफल होने से भारतीय चयन समिति की दुविधा बढ़ गई है, जिन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को चुनना होगा.
इस बीच रोहित शर्मा यो-यो टेस्ट के लिए कल यानी रविवार को उपस्थित होंगे. उन्होंने बीसीसीआई से 15 जून को इस टेस्ट में भाग नहीं लेने की अनुमति ली थी.
बीसीसीआई के महाप्रबंधन (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम ने कहा, ‘रोहित ने निजी व्यस्तता के कारण बीसीसीआई से इसमें शामिल नहीं होने की अनुमति ली थी. ऐसा कोई नियम नहीं है कि सभी खिलाड़ियो को एक ही दिन यो-यो टेस्ट देना हो. वह टेस्ट के लिए कल मौजूद होंगे.’
रायडू का यो-यो टेस्ट में विफल होना आश्चर्यचकित करता है वह भी तब, जब उन्होंने आईपीएल की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 602 रन बनाए. वह इस टेस्ट में 14 अंक ही हासिल कर सके जबकि क्वालिफाई करने के लिए 16.1 अंक चाहिए थे.
यह पता चला है कि टीम प्रबंधन और चयन समिति रायडू की जगह लेने वाले खिलाड़ी के नाम पर एक मत नहीं है. चयनकर्ताओं के पास कम से कम पांच विकल्प है, जो इस काम के लिए दो-तीन दिनों का समय ले सकते है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal