टोक्यो। जापान में एक लाइव टीवी कार्यक्रम में एक मामले पर सफाई पेश करते-करते नेताजी रो पड़े। इसके कई दिन बाद एक अन्य वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है।
दरअसल, किसी अन्य मसले पर उसी क्लिप को टीवी पर फिर से दिखाया गया तो एक मासूम बच्ची से नेताजी के आंसू नहीं देखे गए और वह टीवी स्क्रीन पर ही टिश्यू से नेताजी के आंसू पोछने लगी।
इस बाल सुलभ हरकत का वीडियो इन दिनों दुनियाभर में इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। टीवी स्क्रीन पर रोने वाले नेता हैं जापान की ह्यूगो प्रांतीय विधानसभा के नेता र्यूतारो नोनोमुरा।
वह मीडिया के सामने वर्ष 2013-2014 में यात्रा खर्च के रूप में लिए गए करीब 19,31,971 रुपए (37828 डॉलर) पर सफाई देने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान वह रोने लगे। यह घटनाक्रम 510 दिन पहले हुआ था।