रिलेशनशिप में आने के पहले पार्टनर के उम्र का रखें खयाल

रिलेशनशिप में आने के पहले पार्टनर के उम्र का रखें खयाल

अक्‍सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि प्यार अंधा होता है। लेकिन रिसर्च कुछ और ही कहती हैं।

 जी हां, हाल ही में आई एक रिसर्च के मुताबिक, अगर आपका और आपके पार्टनर के बीच उम्र का फासला अधिक हो तो रिलेशनशिप बहुत लंबे समय तक नहीं चलता। 2017 में अब डेटिंग का कॉन्सेप्ट बदल गया है। इसी का उदाहरण है फ्रांस के प्रेजिडेंट और उनकी पत्नी के बीच उम्र का गैप।रिलेशनशिप में आने के पहले पार्टनर के उम्र का रखें खयाल

फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रोन 39 साल के हैं और उनकी पत्नी ब्रिजिट ट्रॉगनेक्स की उम्र 64 साल है। रिसर्च के अनुसार पार्टनर्स के बीच का ज्यादा अंतर रिश्ते खत्म होने का काऱण बन सकता है।

आ रहा है नया शो, 9 साल के बच्चे से होगी 18 साल की लड़की की शादी

एक्सपर्ट मानते हैं कि सिर्फ 1 साल का गैप रिश्ते में मिठास लाता है। इतना ही नहीं, 1 साल का गैप होने से रिश्ता खत्म होने के 3% चांस कम हो जाते हैं। पार्टनर के उम्र को लेकर रिसर्च की गई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com