सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में पिछले हफ्ते की तेजी कायम रही है। सुबह की गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार दिन के अंत में रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 157 अंकों की तेजी के साथ 37494 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 41 अंक चढ़कर 11319 के स्तर पर बंद हुआ है।
इससे पहले सेंसेक्स 37434 के स्तर पर और निफ्टी 11295 के स्तर पर आ गया था। सबसे ज्यादा तेजी एसबीआईएन और आईसीआईसीआई
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.70 फीसद की गिरावट के साथ 22554 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 2868 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.71 फीसद की कमजोरी के साथ 28605 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 2291 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.30 फीसद की गिरावट के साथ 25451 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.66 फीसद की गिरावट के साथ 2818 के स्तर पर और नैस्डैक 1.46 फीसद की कमजोरी के साथ 7737 कगे स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
पीएसयू शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, आईटी और फार्मा को छोड़ अन्य सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू बैंक शेयर्स में है। बैंक (0.39 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.24 फीसद), एफएमसीजी (0.12 फीसद), मेटल (0.49 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.15 फीसद) और रियल्टी (0.26 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।