नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू थोड़ी देर में उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और राज्यसभा के सभापति के रूप में पदभार संभालेंगे. वह बतौर उपराष्ट्रपति अपना पहला भाषण भी देंगे. इससे पहले वह राष्ट्रपति भवन की ओर से आयोजित समारोह में शपथ लेंगे. शुक्रवार को नायडू करीब 11 बजे संसद पहुंचेंगे और औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे.
राज्यसभा में धन्यवाद अभिभाषण के बाद नायडू उपराष्ट्रपति के रूप में अपना पहला भाषण देंगे. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राज्यसभा के सदस्य पद की शपथ लेंगे. अमित शाह गुजरात से चुनाव जीतकर राज्यसभा पहुंचे हैं.
इससे पहले नायडू को देश का 13वां उपराष्ट्रपति चुना गया था. इस चुनाव में एनडीए की ओर से वेंकैया नायडू, तो विपक्ष से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल एवं महात्मा गांधी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी मैदान में थे. यहां कुल पड़े 771 वोटों में वेंकैया नायडू को 516 वोट, तो गोपालकृष्ण गांधी के खाते में 244 वोट गए थे.
1954 में क्रांतिकारियों ने दादर-नागर हवेली से पुर्तगालियों को खदेड़ा था बाहर,7 साल बाद बना भारत….
नायडू सबसे पहले अपने आवास 30 APJ अब्दुल कलाम रोड से राजघाट पहुंचे और वहां श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वह DDU पार्क गए और वहां दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी. वह पटेल चौक पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की. अब वह करीब सुबह 09:43 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेगे और पद की शपथ लेंगे. इसके बाद करीब सुबह 10:34 बजे राज्यसभा पहुंचेगे.