कोलकाता। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले की एक कार खाई में गिर गई जिससे छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दार्जीलिंग से बागडोगरा जाते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले की ये कार एक मोड़ पर खाई में गिर गई। इसका कारण घना कोहरा बताया जा रहा है।
प्रणब मुखर्जी की बेटी भी काफिले में मौजूद
इसी काफिले के पीछे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले की भी गाड़ी थी। ममता के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस की नेता श्रर्मिष्ठा और भाई अभिजीत भी थे। घटना दार्जिलिंग से 17 किलोमीटर दूर सोनादा में हुई है। घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंची। खुद सीएम ममता बनर्जी इस रेस्कयू ऑपरेशन के दौरान मौके पर मौजूद रही।
सीएम ममता बनर्जी ने राहत और बचाव कार्य में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने का एलान किया है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से एक ट्वीट कर इस घटना के बारे में सूचना दी गई है और बताया गया है कि राष्ट्रपति भी पूरी तरह सुरक्षित हैं।