लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामगोपाल यादव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मिले हुए हैं और पार्टी तोड़ने में लगे हैं. मुलायम ने कहा कि मेरे पास जो कुछ था वो दे दिया. अब न पार्टी बदलेगी और न ही सिंबल. मैं नहीं चाहता कि पार्टी टूटे. अखिल भारतीय समाजवादी पार्टी बना रहे रामगोपाल, रामगोपाल यादव पार्टी का चुनाव चिन्ह मांग रहे मोटरसाइकिल और राम गोपाल यादव चुनाव चिन्ह बदलना चाहते हैं. और मुझे कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. क्या कहा मुलायम ने?
- हमारी पार्टी को अलग करने में कौन लगा हुआ है, वे लोग बीजेपी से मिले हैं
- शिष्टाचार में मैंने सबका सम्मान किया
- पार्टी बनाने के लिए लाठियां खाईं
- बीजेपी के नेताओं के संपर्क में कौन है?
- हम नहीं चाहते पार्टी टूटे
- कितनी तकलीफे झेली. मैंने और शिवपाल दोनों कितनी बार जेल गए आप सबको पता है
- शिवपाल रात को छुप जाता था, दिन में प्रचार करता था
- अब मेरे पास क्या बचा, जो था सब दे दिया, अब मेरे पास सिर्फ आप लोग बचे हैं
- पार्टी को टूटने नही देंगे, न तो पार्टी का नाम नहीं बदलेंगे न चिन्ह बदलेंगे, मेरी कलम से नहीं बदलेगा
- मुझे कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा
- पार्टी तोड़ रहे हैं रामगोपाल
- रामगोपाल अखिल भारतीय समाजवादी पार्टी नाम रख रहे है, मुझसे कहता मैं उसके लड़के-बहू को बचा लेता, लेकिन गलत जगह जाकर सहायता क्यों मांग रहा है?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal