इस गाने के बोल ‘मैडम जी गो ईजी’ से शुरू हो रहे है। जिससे आपको इतना तो अंदाजा हो ही गया होगा कि गाना टीचर के ऊपर बनाया गया है। इस गाने में क्लासरूम में बच्चे टीचर के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसे देखने के बाद आपको अपने स्कूल के दिन जरूर याद आ जाएंगे।
1 मिनट 57 मिनट के गाने में बच्चे टीचर बनी रानी मुखर्जी को क्लासरूम में परेशान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां तक की वो नैना माथुर का किरदार निभा रही रानी की तस्वीर जगह जगह भी लगा देते हैं ताकि वो उन्हें परेशान कर सके।
फिल्म ‘हिचकी’ यशराज बैनर तले बन रही है जिसमें रानी मुखर्जी एक ऐसे टीचर का किरदार निभाएंगी जिसे नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर है। इस फिल्म का खास उद्देश्य यह है कि कैसे एक शारीरिक कमजोर व्यक्ति अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर सफलता की बुलंदियों तक पहुंचता है। यह फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी।