राम रहीम के बाद लोगों के दिलों में माँ दुर्गा कि छवि की तरह बसने वाली और अजीबो-गरीब तरीके से लोगों के कष्ट दूर करने वाली राधे मां को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। राधे मां को लोग धर्म के नाम पर अपनी दुकान चलाने वाली और धर्म के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाली कह रहे हैं। हाल ही में उनपर एक परिवार की बहू ने दहेज प्रताड़ना का भी आरोप लगाया था। 
क्या है राधे मां की लाइफ हिस्ट्री
आपको बता दें की राम रहीम के बाद राधे मां पर भी लोगों ने गंभीर आरोप लगाने शुरु कर दिए हैं। लोगों ने राधे मां पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वो ब्रह्मचर्य की जिंदगी नहीं बल्कि भोग-बिलास की जिंदगी जीती हैं। राधे मां का असली नाम सुखविंदर है, जिनकी शादी 18 साल की उम्र में मुकेरिया के मनमोहन सिंह से हुई थी।
शादी के बाद राधे मां के पति नौकरी के लिए कतर की राजधानी दोहा चले गए। पति के जाने के बाद राधे मां को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा औऱ उन्होंने लोगों के कपड़े सिलकर गुजारा किया। 21 साल की उम्र में वे महंत रामाधीन परमहंस से मिली और उनसे छह महीने तक दीक्षा लिया। परमहंस ने ही उन्हें राधे मां नाम दिया था।
ये भी पढ़े: बीएचयू में धरना प्रदर्शन भड़की हिंसा, छात्र-छात्राओं पर जमकर बरसाई लाठीयां, छावनी में तब्दील हुई यूनिवर्सिटी
राधे मां फैलाती हैं अश्लीलता
राधे मां कि शिष्या ने हाल ही में उनपर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था। अब इसके बाद मुंबई की एक और महिला ने राधे मां पर अश्लील हरकतों का आरोप लगाते हुए कहा था कि राधे मां भवन में होने वाले कार्यक्रमों में अश्लीलता परोसी जा रही है।
उन्होंने ये भी कहा कि राधे मां कोई धर्मगुरु नहीं बल्कि लोगों को फंसाने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने भक्तों को किस करती हैं और जवान लड़कों के गोद में बैठती हैं। राधे मां पर मर्दों को एट्रैक्ट करने और उन्हें अश्लील तरीके से उन्हें टच करती हैं। हाल ही में रेप केस में जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम पर राधे मां ने कहा था कि जिनके घर कांच के हैं, उन्हें चोट लगी है, मेरा घर पत्थर का है।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ बोलने पर शिवसेना सांसद को किया गिरिफ्तार
देखें वीडियो –
https://youtu.be/V1qS6MkDp8I
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal