टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन और टाटा ट्रस्ट के प्रमुख रतन टाटा ने कहा है कि वह कंपनी के मौजूदा हालात को देखते हुए टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। टाटा संस की तरफ से शुक्रवार को जारी एक बयान में रतन टाटा ने कहा है कि ट्रस्टी से बातचीत का हवाला देकर मीडिया में उनके इस्तीफे का जो कयास लगाया जा रहा है, वह पूरी तरह से गलत है।उल्लेखनीय है कि मीडिया में ऐसी खबर आई है कि रतन टाटा, टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इसके बाद टाटा संस की तरफ से सफाई देने के लिए यह बयान जारी हुआ है। टाटा ट्रस्ट की टाटा संस में 66 फीसदी की हिस्सेदारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal