दक्षिण भारत के दो बड़े अभिनेताओं का राजनीति में कभी भी पदार्पण हो सकता है। देशी की सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां इन दिग्गजों को अपने साथ जोड़ना चाहती हैं। ये दिग्गज हैं दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन और थलाइवा रजनीकांत।

रविवार को रजनीकांत ने चेन्नई में कहा है कि जब उन्होंने कमल हासन से पूछा कि राजनीति में कैसे सफल हो सकते हैं, तो उन्हें जवाब मिला- मेरे साथ आओ, मैं तुम्हें बताऊंगा।
पिछले कई दिनों से एक्टर कमल हासन के राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है। हासन भी कह चुके हैं कि वे राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार कर रहे हैं जबकि पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। साथ ही उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वह राजनीति में आते हैं तो एक्टिंग करना छोड़ देंगे।https://twitter.com/ANI/status/914379763791282181
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal