जनवरी की कड़ाके की ठंड को मात देते हुए शुक्रवार को महाराष्ट्र के मवाडी कादेपठार गांव में कुछ बुजुर्गों ने यशवंतराय मंदिर में शिवाजीराव गायकवाड़ के लिए विशेष पूजा की। बता दें, पुणे से 60 किमी दूर स्थित इसी गांव में ही तमिल सिनेमा के सुपरस्टार शिवाजीराव उर्फ रजनीकांतके दादा रहते थे। ग्रामीणों ने कहा, ‘वह इस धरती के बेटे हैं और फिल्मी दुनिया में उन्होंने बड़ा नाम कमाया है। रजनीकांत अब पार्टी बनाने जा रहे हैं। वह सिनेमा की तरह ही राजनीति में भी सुपरहिट होंगे।’
चाचर ने कहा, ‘हम रजनीकांत से कुछ साल पहले लोनावाला में शूटिंग के दौरान मिले थे। होटल में जब हमने उनसे हिंदी में बात की तो उन्होंने कहा कि आप मराठी में बोलिए। हमारे आश्चर्य का उस समय ठिकाना नहीं रहा रजनीकांत फार्राटा मराठी बोलते नजर आए।’ गांव के एक अन्य निवासी पारेख भामे ने कहा, ‘हमने रजनीकांत से अनुरोध किया था कि वह गांव आएं और रजनीकांत सहमत भी हो गए थे। हालांकि वह अभी तक यहां नहीं आए हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal