अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कई फैन होते हैं। कुछ तो इतने बड़े होते हैं कि उन्हें कोई और सूझता ही नही उनके अलावा। उनकी एक झलक पाने के लिए वो क्या क्या कर जाते हैं। ऐसे ही हम बात कर रहे हैं सेलिब्रिटीज की जिन्होंने अपने फैंस से ही शादी कर ली। जी हाँ, ऐसा बहुत कम सुनने को मिलता है कि किसी सेलेब ने फैन से शादी कर ली है।
बॉलीवुड अभिनेत्री ‘स्वरा’ के KRK पर कटाक्ष ‘स्वर’
हम जाने माने सितारों की ही बता कर रहे हैं जिन्हें आप अच्छे से जानते हैं लेकिन ये नही जानते कि उन्होंने किस्से शादी की है। हालाँकि आप अनेक पार्टनर का नाम जानते हैं। लेकिन ये नही जानते कि वो उनके फैन हैं। आज हम आपको उन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने शादी की अपने सबसे बड़े फैन से।
अभिनेता शाहिद कपूर बने ब्रांड एम्बेसडर
* डिपंल-राजेश खन्ना – डिंपल कपाडिया राजेश खन्ना की बहुत बड़ी फैन है।
* ईशा देओल और भारत तख्तानी – इनकी जोड़ी बचपन से ही बन गई थी। भारत को 13 साल की उम्र से ही ईशा पर क्रश था।
* मुमताज और मयूर माधवानी – खूबसूरत अभिनेत्री मुमताज ने लंदन बेस्ड बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी कर ली जिसके बाद करियर छोड़ दिया।
* जितेंद्र और शोभा कपूर – शोभा एक एयर होस्टेस थीं और जितेंद्र की सबसे बड़ी फैन भी।
* सायरा बानो और दिलीप कुमार – सायरा ने अपने एक इंटरव्यू में यह बात कही थी कि वह 12 साल की उम्र से दिलीप कुमार की फैन हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal