अगर अपने सपनो को जिंदा रखना चाहते हैं तो उम्र के किसी भी पड़ाव पर अपना कोई भी पैशन या कोई भी मन-मुताबिक काम कर चुन सकते हैं. आज हम एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने जिंदगी के उस पड़ाव पर अपने सपनों को चुना जब ज्यादातर लोग जीने की इच्छा छोड़ देते हैं. इस महिला की उम्र 102 साल है और 67 साल की उम्र में उन्होंने एथलेटिक्स को चुना. एथलेटिक्स में इस महिला ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं.
जानें कौन हैं ये महिला
इस महिला का नाम ईडा कीलिंग हैं. ये अमेरिका की रहने वाली हैं. एथलेटिक्स में उन्होंने 102 साल की उम्र में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए हैं. बता दें अपने बेटों की गुजर जाने के बाद एथलेटिक्स की दुनिया में कदम रखा. ताकि वह एनर्जी से भरपूर रहें. एथलेटिक्स की वजह से वह जिंदगी के सभी दर्द को भूलाने में कामयाब रहीं.
बनाए ये रिकॉर्ड
ईडा का जन्म 15 मई 1915 को हुआ. वह 60 मीटर और 100 मीटर रेस के ’95-99′ और ‘100 से अधिक उम्र’ वाले वर्गों में मास्टर्स वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं.उन्होंने साल 2011 में मैनहैटन ट्रैक मीट में 29.86 सेकेंड्स में 60 मीटर की रेस पूरी करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. जब उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किए थे तब उनकी उम्र 95 साल थीं.
इसके बाद 2014 में उन्होंने 58.9 सेकेंड्स में 100 मीटर की रेस पूरी करके एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उस वक्त उनकी उम्र 99 साल थी. इन सब उपलब्धियों के बाद उन्होंने 100 साल की उम्र में 100 मीटर की दौड़ पूरी करने वाली पहली महिला बनीं. साल 2016 में ईडा ने यह उपलब्धि अपने नाम कर इतिहास रच दिया था. आज भी 102 साल की उम्र में उनका हौसला कम नहीं हुआ है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal